
भव्य शिक्षक सम्मान समारोह, सैकड़ों शिक्षकों को मिला 'राष्ट्र निर्माता पुरस्कार'
पटना। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पखवाड़ा जयंती के अवसर पर रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2025 को भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा जगत से जुड़े सैकड़ों शिक्षकों और शिक्षिकाओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए "राष्ट्र निर्माता पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. ठाकुर और प्रोफेसर के.सी. सिन्हा, जो पटना विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रह चुके उपस्थित रहे। उनके हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं कुमारी स्मृति प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय चमरडीह फतुहा पटना के विश्वमोहन कुमार प्रधान शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय केवलातर फतुहा पटना के मोनिका कुमारी शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय केवलातर फतुहा पटना के अनुराधा कुमारी शिक्षिका के साथ सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिका को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राष्ट्र निर्माता पुरस्कार सम्मानित किया गया।
मौके पर डॉ. अभिषेक गोलवारा, अभिषेक पैट्रिक अध्यक्ष, ओम प्रकाश सचिव, कपिलदेव प्रसाद शिक्षक के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि शिक्षकों का योगदान किसी भी समाज के लिए आधारशिला की तरह होता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में आयोजित इस पखवाड़ा जयंती पर उन्हें नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा हथियार है।
इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। समारोह का माहौल प्रेरणादाय और अनुकरणीय रहा, जिसमें युवा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शिक्षा में नए प्रयोग और आधुनिक तकनीक अपनाने की बात रखी।
0 Response to "भव्य शिक्षक सम्मान समारोह, सैकड़ों शिक्षकों को मिला 'राष्ट्र निर्माता पुरस्कार' "
एक टिप्पणी भेजें